Fri. Mar 29th, 2024



हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २१ मार्च ।
कृषि,भूमि व्यवस्था तथा सहकारी मंत्री चक्रपाणी खनाल ने कहा कृषिजन्य बस्तुओं के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले रसायन व बिषादी के इस्तेमाल पर रोक लागने के लिए मंत्रालय बहुत जल्द एक योजना बनाएगा ।
रिपोर्टर्स क्लब द्धारा आयोजीत साक्षात्कार में मंत्री खनाल ने कहा कि आनेवाले ३ सालों के अन्दर जनता को कृषि व कृषि जन्य उत्पादन पर आत्मनिर्भर बनाएगे । साथ हि उन्होने कहा कि कृषिजन्य उत्पादन मे आत्मनिर्भर होगें तो व्यापार घटा कम होगें ।
इसीतरहा, गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने त्रिभुवन अन्तराष्ट्रिय विमानस्थल और अध्यागमन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अध्यागमन कार्यालय के डिर्पाचर डेक्स में सिर्फ ४ कर्मचारी हि उपस्थित थे ।
डेक्स में अनुपस्थित कर्मचारीओं का विवरण लेकर तत्काल हि कार्यवाही करने की बात गृहमंत्री थापा ने बताई । गृहमंत्री थापा ने विमानस्थल की सरक्षा पर संवेदनशील होने और सुरक्षा व्यवस्था कडी करने का सुरक्षा अधिकारीओं को निर्देश दिया ।



About Author

यह भी पढें   पुल से छलांग लगाने वाले १७ में से एक युवक लापता
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: