Thu. Mar 28th, 2024


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ अप्रील ।
एमाले और माओवादी पार्टी एकता संयोजन समिति की हुई बैठक में पार्टी एकता के लिए दोंनों कार्यदलों ने अपना अपना रिर्पोट पेश किया हैं ।
एमाले नेता बेदूराम भूषाल के अनुसार पार्टी उकता के लिए बनाए गए कार्यदलों द्धारा प्रस्तुत रिर्पोट दोंनों पार्टी के अध्यक्ष ने ग्रहण किया ।
इसीतरहा, नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भारत दौरे के दौरान किसी नए बिषय पर बिचारबिमर्श नही किया जाएगा ।
चितवन में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने कहा दों देशों के बीच रहे मित्रवत संबन्ध में सधार लाने के बिषय पर हि प्रधानमंत्री का भारत भ्रमण सिमित रहेगा ।
आगें उन्होंने ये कहा एमाले और माओवादी के बिच पार्टी एकता होने में कोई विवाद नही हैं और सिदान्त के आधार पर आनेवाले बैशाख ९ गते दों पार्टीओं के बित एकता होगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: