Fri. Mar 29th, 2024

मन्त्री पण्डित ने किया मालपोत कार्यालय की आकस्मिक अनुगमन

काठमांडू, २२ अप्रिल । संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री लालबाबु पण्डित ने पालपोत कार्यालय डिल्ली बाजार में आकस्मिक अनुगमन किया है । अनुगमन के क्रम में ३० कर्मचारियों में से ९ अनुपस्थित थे, दो लेट से कार्यालय पहुँचे थे । अनुगमन के बाद मन्त्री पण्डित ने कहा कि कर्मचारियों की काम सन्तोषजनक नहीं है । मन्त्री पण्डित ने कार्यालय के कायम मुकायम प्रमुख केशव प्रसाद न्यौपाने से कहा कि कार्यालय द्वारा सम्पादित काम प्रभावकारी नहीं है, इसीलिए आवश्यक व्यावस्थापन और कारवाही के लिए सम्बन्धित मन्त्रालय और विभाग में पत्राचार किया जाए ।
निरीक्षण के दौरान मन्त्री पण्डित ने कर्मचारी तथा सेवाग्राहियों से भी प्रतिक्रिया ली है । मन्त्री पण्डित ने कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों की विवरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देशन भी दिए हैं । उन्होंने कहा कि सेवा प्रवाह ठीक है या नहीं, दरबन्दी के अनुसार कर्मचारी है या नहीं, समय में ही कर्मचारी अपने काम करते हैं या नहीं ? इन्हीं प्रश्नों को जवाफ के लिए यह आकस्मिक निरीक्षण की गई है । मन्त्री पण्डित ने कहा– ‘कर्मचारी निर्धारित समय में कार्यालय में नहीं आ रहे हैं, बिना जानकारी ही विदा में रहते है और सेवाग्राहियों का काम समय में नहीं होता है, यही समस्या यहां भी दिखने को मिला ।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रसेवक कर्मचारियों को बिना किसी संकोच सेवाग्राहियों का काम निर्धारिण समय पर होना चाहिए । इसके लिए उन्होंने संबंधित निकाय को निर्देशन भी दिया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: