Fri. Oct 4th, 2024


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ मई ।
कृषि, भूमिव्यवस्था तथा सहकारी मंत्री चक्रपाणी खनाल ने कहा कि नेपाल कृषि प्रधान होने के बावजूद अरबों के कृषि उत्पादों का आयात करने की मजबूरी को खत्म करने का सरकार प्रयास कर रही है ।
काठमांडू में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषियोग्य जमीन की प्लॉटिंग को रोकना सरकार की उच्च प्राथमिकता है ।
इसीतरहा, संचार तथा सूचना प्रविधि राज्यमंत्री गोकुल प्रसाद बाँस्कोटा ने कहा कि अपने १०० दिनों की अवधि में किए गए सरकार के कामों के प्रारंभिक संकेत दिखने लगे हैं ।
उन्होंने ये भी कहा कि कृषि, वैदिशिक रोजगार लगायत क्षेत्रों में दिखने वाली विकृतियों को हटाने के के प्रयास में सरकार सक्रियता के साथ जुटी है । आगे उन्होंने बताया कि दीर्घकालीन रूप में कृषि, पर्यटन, पूर्वाधार विकास, रेलमार्ग, जलमार्ग और सूचना प्रविधि महामार्ग का विस्तार सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में है । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि श्रमजीवी पत्रकारों के हित के संबंध में सरकार क्रियाशील है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: