Sat. Sep 7th, 2024

कांग्रेस ‘डेटस्क्सपायर’ हो गया है, अब उस का कोई भी औचित्य नहीं हैः प्रधानमन्त्री ओली

काठमांडू, २८ जून । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने कहा है कि नेपाली कांग्रेस नामक पार्टी ‘डेटस्क्सपायर’ हो गया है और उसका अब कोई भी औचित्य नहीं है । बिहीबार काठमांडू में आयोजित मदन भण्डारी की ६७वे जन्मजयन्ती के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा– ‘एक समय कांग्रेस की आवश्यकता हो सकती थी, २००७ साल में राणा शासन को अन्त करने के लिए भी उसकी भूमिका हो सकती थी, अब हरदम वही बात कहने की जरुरत नहीं है । महाभारत में जिसतर युद्ध के बाद अर्जुन की आवश्यकता नहीं रही, कांग्रेस भी आज के लिए वेसा ही लौकिक पात्र है ।’ उनका मानना है कि समाज में अब कांग्रेस अपनी औचित्य पुष्टि करने में असफल है ।
प्रधानमन्त्री ओली को मानना है कि नेपाल में समाजवाद के लिए आधार तय हो रहा है । उन्होंने कहा– ‘नेपाल में समाजवाद स्थापित होने जा रहा है, इसमें कोई भी शंका नहीं है । अब किसी के पास भी समाजवाद को रोकने की ताकत नहीं है ।’ प्रधानमन्त्री ओली को मानना है कि नेपाल में दो कम्युनिष्ट पार्टी के बीच एकता होना और दो तिहाई बहुमत में सरकार निर्माण होना ही समाजवाद के लिए आधार है । प्रधानमन्त्री ओली ने यह दावा किया है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते वक्त राष्ट्रीय सम्पत्ति में ब्रह्मलुट किया है, जिसके चलते वृद्ध भत्ता वृद्धि नहीं हो पाया । उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी साल वृद्ध भत्ता में वृद्धि की जाएगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: