Sat. Sep 7th, 2024

विषाक्त मिदरा सेवनः मृतकों की संख्या ६ पहुँच गई

जनकपुरधाम, २९ जून । धनुषा जिला स्थित कमला नगरपालिका–५ में विषाक्त मदिरा सेवन के कारण ६ लोगों की मौत हो गई है । जिला पुलिस कार्यालय धनुषा के अनुसार मदिरा सेवन के कारण गत बुधबार ४ लोगों की मौत हो गई थी, बिहीबार थप दो लोगों को जान गई है । बिहीबार राजवीर महतो और गंगा पासवान की जान गई है ।
पुलिस के अनुसार बुधबार ४० वर्षीय रामनाथ पासवान, ५० वर्षीय रामचन्द्र पासवान, ३६ वर्षीय मणि पासवान और ४५ वर्षी साबिर अन्सारी की जान गई थी । पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में अनुसंधान हो रही है । घटना के बाद बिहीबार आयोजित प्रदेशसभा बैठक में प्रदेश सांसदों ने प्रदेश नं. २ को मदिरा मुक्त बनाने के लिए मांग किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: