पहला तरीका

  1. सबसे पहले अपने फोन में इंटरनेट डाटा को ऑन कर लें।
  2. अब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में जाकर स्टेटस में जाएं।
  3. आप जिन दोस्तों के स्टेटस से वीडियो या फोटो डाउनलोड कराना चाहते हैं उसे देखें।
  4. अब आप अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर पर जाएं।
  5. सेटिंग में जाकर Show Hidden Files पर टैप करें।
  6. अब आप वहां व्हाट्सएप- मीडिया- स्टेटस्स (.statuses) को नेविगेट करें।
  7. यहां आप सभी व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकेंगे।
  8. इन फाइल को कॉपी करके किसी और फोल्डर में सेव कर लें।
  9. इस तरह आप किसी भी दोस्त के स्टेटस के फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढें   इन विमानस्थलों में होगी २० घंटे उड़ान

यह तरीका किसी-किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम नहीं भी कर सकता है। ऐसे में आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं।

दूसरा तरीका

  1. गूगल पले-स्टोर से थर्ड पार्टी एप व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड मैनेजर एप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  2. अब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में जाकर स्टेटस में जाएं।
  3. आप जिन दोस्तों के स्टेटस से वीडियो या फोटो डाउनलोड कराना चाहते हैं उसे देखें।
  4. अब आप इंस्टाल किए एप को ओपन करें।
  5. जहां से आप टैप करके जो स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं कर लें।
यह भी पढें   परराष्ट्रमंत्री राणा ने किया दोहा में द्विपक्षीय मुलाकात