पूर्वमन्त्री विश्वकर्मा गिरफ्तार, पार्टी द्वारा आन्दोलन घोषणा
काठमांडू, ९ अगस्त । नेत्रविक्रम चन्द विप्लव के नेतृत्व में रहे नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के प्रवक्ता स्थायी समिति सदस्य एवं पूर्वमन्त्री खड्गबहादुर विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के विरुद्ध पार्टी आन्दोलन घोषणा किया है ।
घोषित आन्दोलन के कार्यक्रम अनुसार श्रावण २५ गते देशव्यापी कोणसभा, २६ गते विरोधसभा, २७ गेत मसाल जुलस और २९ गते नेपालबन्द का कार्यक्रम है । पार्टी महासचिव नेत्रविक्रम चन्द द्वारा बुधबार जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजनीतिक विचार के आधार में नेता तथा कार्यकर्ता गिरफ्तारी जैसे कार्य को तत्काल बन्द करना चाहिए और गिरफ्तार सभी को बिना शर्त रिहा करना चाहिए ।
