विम्स्टेक सम्मेलन से नेपाल के प्रभाव, प्रतिष्ठा, विश्वासनियता और क्षमता में बढोत्तरी हुई हैंः प्रधानमंत्री ओली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ सितंबर ।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि हाल ही में काठमांडू में सम्पन्न बिमम्स्टेक शिखर सम्मेलन की सफलता से नेपाल के प्रभाव, प्रतिष्ठा, विश्वासनियता और क्षमता में बढोत्तरी हुई है ।
प्रतिनिधिसभा और राष्ट्रिय सभा की बैठक में सार्वजनिक महत्व के बिषय पर बक्तव्य देतें हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि बहत ही सिमित स्रोत और साधनों के बीच छोटे समय में बिमस्टेकको शिखर सम्मेलन सम्पन्न किया गया जिससे अन्तराष्ट्रिय जगत में नेपाल की प्रतिष्ठा में बढोत्तरी हुई है ।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि विमस्टेक के चौथो शिखर सम्मेलन के दौरान सदस्य राष्टों के बीच सम्पर्क सञ्जाल विस्तार, उर्जा प्रवद्र्धन और व्यापार के लिए महत्पवूर्ण निर्णय हुए ।
