गैर-आवासीय मधेशी संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वेब सम्मलेन मार्फ़त बसन्त कुशवाहा के नेतृत्व में तीसरा अंतर्राष्ट्रीय समितिका गठन
बिनोद पासवान । ०८ सितम्बर २०१८, संयुक्त राज्य अमेरिका।
विश्वभर में फैले मधेशियों का छाता संगठन गैर-आवासीय मधेशी संघ (एनआरएमए) ने अंतर्राष्ट्रीय वेब सम्मलेन मार्फ़त अध्यक्ष- बसन्त कुशवाहा के नेतृत्व में अपना तीसरा अंतर्राष्ट्रीय समितिका गठन किया है।
उक्त सम्मलेन द्वारा निर्वाचित अन्य पदाधिकारियों में २ उपाध्यक्ष क्रमशः डॉ. राजीव कुमार कंठ, इंद्रजीत यादव , महासचिब – डॉ. रबीन्द्र कुमार यादव , सह महासचिब- रबीन्द्र कांत मंडल , कोषाध्यक्ष – सुरेंद्र नारायण यादव , प्रबक्ता – सुजित कुमार ठाकुर एवं मीडिया संयोजक में – शिव कुमार पाल का चयन किया गया है।
इसीतरह, बिभिन्न देशों से सदस्यगण में – अभिषेक झा (अमेरिका ), डॉ. अजय कुमार झा (नेपाल), अजय कुमार ठाकुर (स्पेन) , अमीरी बाबू साह (क़तर ), आशा कुमारी मेहता (कुवैत ), बद्री माझी (भारत), बिनोद कुमार मंडल (सऊदी अरबिया ), बिनोद पासवान (युएइ ), धनबीर ठाकुर बरही (कुवैत ), धीरज कुमार साह (अमेरिका ), दिनेश गौतम (सायप्रस ), दिवाकर कुमार झा (क़तर ), जयमंगल प्रसाद जायसवाल (चीन ), कपलेश्वर यादव (मलेशिया ), डॉ लोकेन्द्र यादव (भारत ), माधव मिश्रा (स्वीडन ), महेंद्र प्रसाद साह (ओमान ), महेश कुमार ईशर (नेपाल ), डॉ मनोहर साह (अमेरिका ), मंटू पाल (मलेशिया ), मोहमद असगर अली (क़तर ), मोहन सदा (कुवैत ), नरेंद्र चौधरी (दक्षिण कोरिया ), निर्मल कुमार मंडल (सऊदी अरबिया ), डॉ प्रमोद ठाकुर (ऑस्ट्रेलिया ), राजन महतो (कुवैत ), राम राय (संयुक्त अधिराज्य ), संजय कुमार कर्ण (युएइ ), संतोष कुमार बिश्वास (भारत ), शम्भू नाथ साह (क़तर ), शम्भू प्रसाद मंडल (मलेशिया ), डॉ श्याम महतो (सिंगापुर ) एवं उपेंद्र अधिकारी यादव (सऊदी अरबिया ) से चयन हुए।
०८ सितम्बर २०१० में अमेरिका के बोस्टन स्थित दी कामनवेल्थ ऑफ़ मेसाचुसेट्स में गैर-आवासीय मधेशी संघ का स्थापना एवं पंजीकरण हुआ था । इस संगठन का उद्देश्य दुनिया भर में फैले गैर आवासीय मधेशियों को संगठित कर मधेशी पहचानको अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मजबूत करते हुए विश्व को मधेश से सम्बंधित मुद्दों से अवगत कराना तथा मधेश के बिकास एवं प्रबर्धन के दिशा में योगदान करना है।
मधेशियों की अच्छी उपस्थिति वाले दुनिया के ४० से अधिक देशों में NRMA का बिस्तार हो चुका है। अबतक NRMA ने संयुक्त राष्ट्रसंघ , यूरोपियन यूनियन ,UNPO जैसे मंच एवं अमेरिका, भारत , संयुक्त अधिराज्य के बिभिन्न कार्यक्रमों में मधेशियों का प्रतिनिधित्व करती आई है।
विदेशों में मुश्किल में फंसे मधेशियों को सहयोग पहुंचाने, मधेश आंदोलन के दौरान सरकारी दमन में शहीद हुए लोगों के परिवार एवं घायलों को मद्दत करने एवं बाढ़-आगलागी जैसे प्राकृतिक आपदा में मधेश के प्रभावित क्षेत्र में राहत पहुंचाने जैसे सामाजिक कार्यों में NRMA ने योगदान देते आ रहे हैं ।
पिछले बर्षो में NRMA ने कई देशों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्व-त्योहारोंमें मेल-मिलाप का कार्यक्रम करते हुए मधेशियोंको जोड़नेका काम करते आ रहे हैं।
नम्स्ते सर ।म नबिन पन्दित ।हजुर को स्न्था मा आब्ध हुन चाह्न्छु। के प्रोसेस गर्नु पर्छ।