हम समावेशी की माँग करते हैं अाैर हमें विखण्डनकारी कहा जाता है : महन्थ ठाकुर
राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के संयोजक ठाकुर ने कहा है कि राज्य उनपर विखण्डनकारी का अाराेप लगा रहा है ।
राजधानी में आयोजित पत्रकार वसन्त वस्नेत द्वारा लिखित किताब ७२ का विस्मय जाे मधेश अान्दाेलन के परिप्रेक्ष्य में लिखी गई है के विमोचन कार्यक्रम में उन्हाेंने कहा कि हम समावेशी की माँग कर रहे हैं पर हमपर विखणडनकारी का अाराेप लगाया जा रहा है ।
साथ ही उन्हाेंने कहा कि संयोजक केन्द्र के औपनिवेशक शासन से मधेश मुक्त हाेना चाहता है । लक्षय की प्राप्ति जब तक नही हाेगी तब तक अान्दाेलन जारी है अाैर जारी रहेगा । उन्हाेंने कहा कि तराई मधेश की जनता अभी भी भय अाैर त्रास में जी रही है ।
अाज भी यह अवस्था है कि अान्दाेलन में सहभागी हाेने वाली मधेश की जनता अपना परिचय छुपाकर जी रहे हैं । एेसे में उनके परिवार की क्या दशा हाेगी क्या सरकार यह साेचती है ।
उन्हाेंने कहा कि अब भी उेसा लगता है कि पंचायतकाल की तरह लाेकतंत्र में भी जेल में रहने की अवस्था है । अाखिर या कब तक चलेगा । जब तक मधेश काे सम्बाेधन अाैर अधिकार नहीं प्राप्त हाेगा मधेश अान्दाेलनरत ही है ।