हेलिकाप्टर दुर्घटना ६ के शव प्राप्त एक महिला गम्भीर घायल
काठमाडौं–
गोरखा के सामागाँव से काठमाडौं के लिए उडा अल्टिच्यूड एयर हेलिकप्टर दुर्घटना में ६ लाेगाें की माैत की पुष्टि हाे चुकी है यह जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय नुवाकोट ने दी है ।एक महिला गम्भीर घायल अवस्था में है । उक्त महिला गोरखा के चुमनुब्री गाउँपालिका–२ की ल्हो आनी डोल्पा डिकी है ।
घटनास्थल दुर्गमस्थान में रहने के कारण उसे डाले में रखकर अस्पताल पहुँचाया गया है ।
शनिबार सुबह नुवाकोट अाैर धादिङ की सीमा में मेघाङ के जङ्गल में हेलिकोप्टर दुर्घटनाग्रस्त हाे गया था।
हेलिकोप्टर में पाइलट निश्चल केसी सहित सात लाेग सवार थे ।
काठमाडौँ से उद्धार के लिए गई नेपाली सेना का एक अाैर निजी वायु सेवा प्रदायक कम्पनी का चार हेलिकोप्टर दुर्घटनास्थल में घना जंगल अाैर प्रतिकुल मौसम के कारण अवतरण नहीं कर पाने की वजह से दाे घण्टे की पैदल दूरी पर रुका हुअा है। हेलिकप्टर ल्याण्ड नहीं हाेने के कारण घायलाें काे काठमान्डाै लाने में विलम्ब हाे रहा है ।