सात नहीं दस प्रदेश बनने चाहिए : बाबुराम भटराई

नयाँ शक्ति नेपाल के संयोजक एवं पूर्वप्रधामन्त्री डा.बाबुराम भट्टराईने कहा है कि ७ प्रदेश नही बल्कि १० प्रदेश बनाने पर देश की समस्या का हल सम्भव है ।
काठमाडौं में पत्रकार बसन्त बस्नेत द्वारा लिखे पुस्तक ‘७२ को विस्मय’ नामक पुस्तक बिमोचन कार्यक्रम में भट्टराई ने कहा कि जनता में असंतुष्टि बढ रही है जाे विकराल रुप धारण कर सकती है । इसके समाधान के लिए सात नही दस प्रदेश बनना चाहिए । उन्हाेंने कहा कि यह दस वर्ष के भीतर ही हाेगा ।
भट्टराई ने कहा कि नेपाल राज्य को नए सिरे से परिभाषित करने की जरुरत है । अफ्रिका से मधेशी समुदाय पहाडी समुदाय से पहले नेपाल अाए हैं । एक लाख वर्ष पहले होमोसेपियन प्रजाति केमानव अफ्रिका से नेपाल आने क्रम में मधेशी पहाडी से पहले यहाँ अाए हैं । इसलिए मधेशी सबसे पुराने अादिवासी हैं । भन्दा सबैभन्दा पहिला आएको र पहाडी मानिसहरु पछि आएको बताए । उनले मधेशी सबैभन्दा पुरानो आदीबासी भएको दावी गरे ।