प्रचण्ड माेदी मुलाकात : नेपाल भारत सम्बन्ध की प्रगाढता अाैर विकास पर अाधारित
भारत भ्रमण में गए नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री प्रचण्ड की भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के साथ अाज मुलाकात हुई । मुलाकात में बिम्स्टेक सम्मेलन, दाे देशाें का आपसी हित अाैर विकास निर्माण की सम्भावना पर बातचीत हुई । नेपाल मे हाइड्रो इनर्जी का विकास, हुलाकी मार्ग का निर्माण, रेलवे निर्माण, जलमार्ग, कृषि में आधारित उद्योग अाैर पर्यटन क्षेत्र के विकास के बिषय में चर्चा हुई ।
धार्मिक पर्यटन के लिए नेपाल अाैर भारत में स्थित शक्तिपीठाें का एक वृहत्तर सर्किट बनाने के बिषय में अाैर एभरेष्टके पानी काे मिनरल वाटर के रुप में विश्व भर ले जाने के सहकार्य मे भी बातें हुई । इसी तरह नेपाल भारत सीमा पर जाे समस्याएँ हैं उनके लिए भी चर्चा हुई ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने भारतीय विदेशमन्त्री सुषमा स्वराजके साथ भी मुलाकात हुई जिसमें दाेनाें देश के विकास पर बातें हुई ।
प्रचण्ड भारतीय काँग्रेस के नेता तथा पूर्वप्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह की भी आज मुलाकात हुई ।