Sun. Mar 23rd, 2025

नेता और जनता संघीयता अभी तक समझ नहीं पाए हैंः नेपाली काँग्रेस महामंत्री कोइराला


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ सेप्टेम्बर ।
नेपाली कांग्रेस के महामंत्री डॉ.शशांक कोइराला ने कहा कि संघीयता के क्रियान्वयन में समस्या इसलिए हो रही है क्योंकि नेता और जनता अभी इसके विषय में ठीक से समझ नहीं पाए हैं ।
चितवन के भरतपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान महामंत्री डॉ. कोइराला ने कहा संविधान की व्यवस्था के अनुसार सरकार अब तक प्रदेश को अधिकार प्रत्यायोजित नहीं कर सकी है ।
इस बात का जिक्र करते हुए कि समृद्ध राष्ट्र बनाने के अभियान में नेपाली कांग्रेस पहले से ही जुटी हुई है, उन्होंने कहा कि सरकार की देश समृद्धि की योजना में कांग्रेस का सहयोग हमेशा रहा है ।
इसीतरहा, संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमराज राई ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए मौजूदा सरकार ठोस नीति सहित प्रभावकारी कार्यक्रम अब तक नहीं ला सकी है ।
इटहरी उपमहानगरपालिका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष राई ने कहा कि भले ही पार्टी सरकार में हो, मगर सरकार के कई कामों को स्वीकार नहीं किया जा सकता ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *