Thu. Mar 20th, 2025

सरकारद्वारा वैदेशिक रोजगारी में जानेवालें कामदारों के न्युनतम पारिश्रमिक पुनरावलोकन


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ सेप्टेम्बर ।
सरकार ने वैदेशिक रोजगारी के लिए साउदी अरब जानेवाले अदक्ष , अर्धदक्ष,दक्ष और व्यवसायिक कामदारों की न्यूनतम पारिश्रमिक का पुनरावलोकन किया है ।
विते शुक्रबार हुई मंत्रीपरीषद की बैठक ने साउदी में काम करनेवाले नेपाली कामगारों की न्यूनतम पारिश्रमिक का पुनरावलोकन किया है ।
श्रम,रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने कामगारों की न्यूनतम पारिश्रमिक पुनरावलोकन करने का प्रस्ताव बैठक में किया था ।
इसीतरहा, उपप्रधान एवं रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल ने कहा कि निर्मला पंत के बलात्कार और हत्या में शामिल अपराधीओं को किसी भी हालत में उन्मुक्ति नही मिलेगी ।
संचारीका समुह के सात वाँ महाधिवेशन तथा २२ वें साधारणसभा के अवसर पर काठमांडू में आयोजीत कार्यक्रम में उपप्रधानमंत्री पोखरेल ने कहा कि पंत को न्याय दिलवाने और दोषी पत्ता लगाने में सरकार कोई कसर बाँकी नही छोरेगी ।
महिला बालबालिका तथा ज्येष्ठ नागरिक मंत्री थममाया थापा ने कहा कि महिलाओं के सवाल और मुदों को सशक्त बनाकर आगें बढ़ने की जरुरत है । संचारीका समुह के सात वें महाधिवेशन से नितु पंडीत की अध्यक्षता में १३ सदस्यों की नई कार्यसमिति चयन हुवा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com