मधेश में काला दिवसः सरकारी कार्यालय और बजारों में राजपा ने फहराया काला झण्डा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ सेप्टेम्बर ।
संविधान दिवस के विरोध मे राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल ने घोषणा किया गया कार्यक्रम अन्तर्गत सप्तरी लगायत विभिन्न जिलों के सरकारी कार्यालय तथा बजारों में काला झंडा फहरा दिया गया हैं ।

राजपा के कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस के विरोध मे सप्तरी जिला स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक जगहों पर काला झण्डा फहरानें के साथ विरोध प्रदर्शन समेत किया हैं ।
इसीतरह, राजपा ने मधेश के विभिन्न शहरों में विरोधसभा के समेत आयोजना किया हैं । उसी अनुरुप राजविराज मे बृहत विरोध कार्यक्रम करनें की तयारी किया हैं । विरोध सभा को प्रदेश नम्बर २ के भौतिक पूर्वाधार विकासमन्त्री जितेन्द्र सोनल लगायत के नेताओं द्वारा सम्बोधन करनें की कार्यक्रम तय हुवा हैं ।