योजनाबद्ध तौर पर धर्मपरिवर्तन से नेपाल की राष्ट्रीय पहचान संकट में हैंः राप्रपा नेपाल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० सेप्टेम्बर ।
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने कहा है कि संगठित और योजनाबद्ध तौर हो रहे धर्मपरिवर्तन से नेपाल की राष्ट्रीय पहचान संकट में पड़ता गया है ।
आगे उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, संयता जैसी मान्यताओं पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए । बुधबार संपन्न केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक ने ये निष्कर्ष निकाले ।
इसीतरह, संविधान दिवस के अवसर पर कल राष्ट्रपति कार्यालय शीतलनिवास में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, प्रधानन्यायाधीश ओमप्रकाश मिश्र, सभामुख कृष्ण बहादुर महरा, राष्ट्रीय सभाध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना लगायत उच्चपदस्थ अधिकारी गण शरीक हुए । इस मौके पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रात्रिभोज का भी आयोजन किया था ।
