प्रधानमंत्री ओली १३ दिनतक रहेंगें देश से बाहर, महँगाई को लेकर जनता आक्रोशित
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ सेप्टेम्बर ।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में शिरकत करने कल रात को अमरीका के न्यूयोर्क के लिए प्रस्थान कियें हैं । उनके साथ उनकी धर्मपत्नी राधिका शाक्य भी जा गयीं है ।
भ्रमण दल में परराष्ट्रमंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार विष्णु रिमाल और नेपाल सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण शामिल हुए हैं ।
आश्विन ९ गते मंगलवार से शुरू होने वाले अधिवेशन का मूल विषय ‘संयुक्त राष्ट्र संघ को सभी जनता से संबंधित एवं शांतिपूर्ण और दृढ समाज के लिए विश्वव्यापी नेतृत्वदायी एवं जिम्मेदारी की साझेदारी करने वाली संस्था बनाना’ है, ये बात परराष्ट्र मंत्रालय ने बताई । प्रधानमंत्री ओली आश्विन १७ गते को स्वदेश लौटेंगे । साथ नेपाल में बढ रही मँहगाई को लेकर जनता अभि आक्रोशित हैं । यैसी अवस्था में प्रधानमंत्री ओली का विदेश भ्रमण गलत होने का आरोप जनता नें लगाई हैं ।
