सरकार को दिया गया समर्थन वापस करने की अन्तिम तैयारी में है राजपाः यादव
राजविराज, ५ अक्टूबर । राष्ट्रिय जनता पार्टी के अध्यक्ष मण्डल के सदस्य राजकिशोर यादव ने दावा किया है कि राजपा की ओर से सरकार को दिया गया समर्थन वापस करने की अन्तिम तैयारी हो रही है । उनको कहना है कि जिस शर्त पर राजपा ने सरकार को समर्थन किया था, उसको पूरा करने के लिए सरकार गम्भीर नहीं दिखाई दिया है । राजविराज में पत्रकारो से बातचीत करते हुए नेता यादव ने कहा– ‘आश्वीन २१ गते हम लोग सरकार को एक ज्ञापनपत्र दे रहे हैं । सरकार को अपनी प्रतिबद्धता पूरा करने की यह अन्तिम अवसर है ।’
नेता यादव को कहना है कि संविधान संशोधन कर समस्या समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नहीं दिखाई दिया है । उन्होंने आगे कहा– ‘प्रधानमन्त्री होने से पूर्व केपीशर्मा ओली संविधान संशोधन, मधेश की विकास आदि विषय में सकारात्मक थे, संविधान संशोधन के लिए उन्हांने प्रतिबद्धता भी व्यक्त किया था । उस वक्त ओली जी ने कहा था कि एक बार मुझे विश्वास कीजिए । इसीलिए राजपा ने सरकार को समर्थन किया, लेकिन आज सरकार धोखा दे रही है ।’
नेता यादव को यह भी मानना है कि सरकार चारों ओर से असफल दिखाई दे रही है । उन्होंने कहा कि विकास निर्माण, शान्ति सुरक्षा और सुशासन संबंधी सम्पूर्ण विषयों में सरकार स्खलित होते जा रही है, जनता में विश्वास टूट रहा है । नेता यादव ने कहा कि जनता की विश्वास प्राप्त करने में असफल सरकार को समर्थन देकर रहना आवश्यक नहीं है ।