Mon. Jan 13th, 2025

जन्मदिवस पर पूजा  की काब्य प्रस्तुति 


माला मिश्रा बिराटनगर । विराटनगर में समता साहित्य प्रतिष्ठान द्वारा आरोहण गुरुकुल में  अपने जन्मदिवस कें दिन कें सुअवसर पर   सशक्त एवं प्रखर कवियत्री  पूजा बहार का एकल काव्य वाचन का आयोजन किया गया । नेपाल कें जाने माने हस्तियां एवं प्रतिष्ठित सम्मानजनक विभूतियों नें इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । मंचासिन प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथिगण थे दिनेश श्रेष्ठ , शोभा लामा  ,गंगा सुवेदॉ , महेश रेग्मी ,शिवनारायण,  विवश पोखरेल , मधु पोखरेल , रामबाबु दाहाल ,प्रेम संजेल ,दघिराज सुवेदॉ, मंज़िला शर्मा । कवियत्री  पूजा नें अपनी 14 कविताएं पढ़ी । उनकी ऊर्जावान , प्रेरणादायक , वेदानात्त्मक कविताओ कों सुन श्रोतागण मंत्रमुग्ध एवं विभोर हो गए ॥

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: