Thu. Mar 28th, 2024

युवा चाहते है जिस प्रकार से टेक्नोलाजी आधुनिक हो रही है उसी तर्ज पे विकास का कार्य भी : प्रभाकर गुप्ता

हिमालिनी,सितम्बर अंक, २०१८ | (२९ वर्ष) नेकपा के युवा नेता कहते है, एक अच्छे युवा नेता के लिए जरूरी है कि वह न केवल चरित्रवान हो, बल्कि वह संघर्षशील, निडर, विपरीत परिस्थिति में लोगों को अपनी तरफ मोड़ने की शक्ति रखने वाला हो और साथ में वो शक्ति हो जो किसी भी समय, किसी भी परिस्थिति में हो, उसे आसानी के साथ सामना कर सके ।



Pravakar Gupta
प्रभाकर गुप्ता

युवाओ में नई सोच, नई ऊर्जा होती है तो अगर कोई राजनीतिक पार्टी युवाओ को अधिक मौका देगी तो हमारे पास नई सोच से विभिन्न प्रकार के योजनाओं की शुरुआत कर सकते है । आज के बदलते आधुनिक समय को देखा जाए, तो किसी भी क्षेत्र में युवाओं की व्यापक रूप में भूमिका रही है इसीलिए अब वो समय आ चुका है जिसमे युवाओ को अधिक से अधिक मौका मिलना चाहिए खासकर राजनीति मेंं । देश के ४० प्रतिशत जनसंख्या युवाओ की है । देश मे परिवर्तन करना है तो युवाओ को बढ़चढ़ कर राजनीति में हिस्सा लेना होगा, जो कि ले भी रहे है । युवा देश के गहना होते है । विश्व जगत के राजनैतिक अभ्यास देखा जाए तो युवाओ की अहम भूमिका रही हैं । आज के क्रियाशील युवा नेतृत्व करने में रुचि रखते है, पुराने नेताओ ने बहुत ही धीमी रपÞm्तार में विकास को आगे बढ़ाया लेकिन आज युवा चाहते है जिस प्रकार से टेक्नोलाजी आधुनिक हो रही है उसी तर्ज पे विकास का कार्य भी रफ्तार पकड़े ।



About Author

यह भी पढें   तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत संस्कृत सम्मेलन का भव्य समुद्घाटन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: