अच्छे काम , अच्छे मुद्दे लेकर समाज कि आब्शयक्ता : सरोज चौरसिया
हिमालिनी, अंक सितम्बर २०१८ | (२८ वर्ष) नेपाल विद्यार्थी संघ के युवा नेता कहते है यहाँ एक आदमी पांच लोगों को पसंद करता है । कभी वह विनोद चौधरी से प्रेरित होता है तो कभी किसी न्यूज एंकर, पत्रकार से ।
कभी किसी साधारण लीडर से प्रेरित हो जाता है तो कभी बैठे बैठे ओबामा या मोदी जैसे विश्व प्रख्यात राजनेता से । उसकी प्रेरणा के स्रोत बहुत तात्कालिक हैं और इसीलिए उसे जमीन पर टिकाना पुराने राजनीतिक दलों के लिए बहुत मुश्किल हो गया है । आज का युवा राजनीतिक दलों को एक प्लेटफार्म की तरह देखता है । उसने स्पष्ट कर दिया है कि अगर आप अच्छा काम करते हैं, अच्छे मुद्दे लेकर समाज मे आते हैं तो वह साथ है और अगर नहीं तो वह किसी और की तरफ भी जा सकता है ।