डॉ. राउत की गिरफ्तारी के विरोध में पुतला दहन

हिमालिनी डेस्क, काठमांडू ०८ अक्टूबर २०१८, सोमवार। रौतहट से कल गिरफ्तार किए गए स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन के संयोजक डा. सि. के. राउत की गिरफ्तारी में सिरहा में बिरोद्ध प्रदर्शन समर्थकों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला जलाया। स्वतन्त्र मधेस राष्ट्र का अभियान चला रहे डा. चन्द्र कान्त राउत(सि के राउत) को कई बार नेपाल प्रहरी ”राज्य विप्लव, राज्य बिरुद्ध के सांगठनिक अपराध, और सार्वजनिक अपराध” जैसे मुद्दों में गिरफ्तार कर चुकी है, किन्तु ‘जिल्ला, उच्च, विशेष, और सर्वोच्च न्यायालय’ ने उन्हें सफाई दे दी है तो कई जगह तारीख पर रिहा कर दिया है। आसिन २१ गते रौतहट जिल्ला अदालत में पेशी लेने के बाद नेपाल प्रहरी ने उन्हें ४ वर्षीय बेटी रेवती राउत सहित गिरफ़्तारी कर लिया है। डा.चन्द्रकान्त राउत की गिरफ्तारी और नाबालिक बच्चि को थुना में रखे जाने की बात को गैर लोकतांत्रिक बताते हुए डा. राउत के समर्थक तथा कार्यकर्ताओं ने आज शाम को सिरहा के औरही, ईट्टाटार, मिर्चेया लगायत अन्य कई जगहों पर प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और गृहमंत्री राम बहादुर थापा ‘बादल’ का पुतला जलाया है। उनके समर्थकों ने डॉक्टर सि के राउत की निसर्त रिहाई का मांग रखा है, उनका कहना है की हम लोग शान्तिपूर्ण आन्दोलन करने वाले है नेपाल सरकार लोकतान्त्रिक मूल्य मान्यता के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कायम करे और डॉ राउत को तुरन्त रिहा करैं। प्रदर्शनकारियों अविलम्ब रिहाई ना होने पर कड़ा आन्दोलन की चेतावनी दी है।