एेन पारित हाेते ही विकास कार्य में तीव्रता : मुख्यमंत्री राउत
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
लहान प्रदेश नं २ के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा संसद टेबुल में पेश किया गया ऐन पारित हाेने के
बाद प्रदेश में विकास अाैर निर्माणमें गति अाएगी ।
सिरहा के कल्याणपुर नगरपालिका स्थित चिकना बजार में मङ्गलबार आयोजित पार्टी प्रवेश एवं शुभकामना आदानप्रदान कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री राउत ने उक्त बातें कही ।
उन्हाेंने कहा कि सङ्घीय सरकार आवश्यक कर्मचारी नही पाने के कारण विकास निर्माण का काम प्रभावकारी नही हाे पा रहा है । सङ्घीय सरकार अगर प्रहरी प्रशासन प्रदेश सरकार काे हस्तान्तरण नही करती है ताे प्रदेश स्वयं प्रहरी प्रशासन स्थापना करेगा ।
उन्हाेंने यह भी कहा कि प्रहरी ऐन पर विचार विमर्श शुरु हाे चुका है इसी सप्ताह पारित हाेने की सम्भावना है ।
कार्यक्रम में आर्थिक मामला तथा योजनामन्त्री विजयकुमार यादव, पार्टी के उपमहासचिव प्रकाश अधिकारी, केन्द्रीय सदस्य एवं पूर्वसभासद डा वीरेन्द्र महतो, केन्द्रीय सदस्य अशेश्वर यादव की सहभागिता थी । ।