पर्व–त्योहारों में पेट्रोलियम पदार्थ की कमी नहीं होगी : नेपाल आयल निगम
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ अक्टूवर ।
नेपाल ऑयल निगम ने कहा कि पर्व–त्योहारों के समय बाजार में पेट्रोलियम की कमी न होने देने के उद्देश्य के साथ पर्याप्त मात्रा में इंधन वितरण किया गया है ।
निगम ने कहा है कि थानकोट डिपो से घाटी के पेट्रोलपंपों को माँग के अनुसार इंधन उपलब्ध कराया गया है । डिपो प्रमुख, इंजीनियर भरत रेग्मी ने बताया कि घाटी के विभिन्न पंपों को मिलाकर ११ लाख ५० हजार लिटर पेट्रोल और सात लाख ५० हजार लिटर डिजल वितरण किया गया है ।