मांस खाने पर बरतनी होगी सावधानीः सेंके हुए मांस से हो सकता हैं अमाशय कैंसर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ अक्टूवर ।
दशहरा के दौरान जरूरत से ज्यादा रेडमीट और सेंका हुआ मांस न खाने का कैंसर के विज्ञों ने सुझाव दिया है । ज्यादा मांस खाने से लोगों की सेहत में आम से लेकर मुश्किल किस्म की बीमारियों के खतरे की ओर आगाह करते हुए विज्ञों ने सावधानी वरतने की सलाह दी है ।
भरतपुरस्थित बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर अस्पताल के अमाशय तथा पेट के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. गंगा सापकोटा ने कहा कि सेंके हुए मांस को खाने से अमाशय कैंसर होने का जोखिम रहता है ।