Sun. Oct 13th, 2024

शिक्षाविद भाेलाप्रसाद दाहाल अमेरिका के हाेटल में मृत पाए गए ।

काठमाडौँ–१७ अक्टुबर



 

शिक्षाविद् भोलाप्रसाद दाहाल का ५१ वर्ष की उम्र में  संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हाे गया है ।

एक कार्यक्रम के लिए अमेरिका गए दाहाल सोमबार काे रात में होटल के कमरे में साेए हुए अवस्था में मृत पाए गए ।

काठमाडौँ विश्वविद्यालयबाट शिक्षाशास्त्र में विद्यावारिधि कर शिक्षा में समाजवादी दृष्टिकोण अाैर सुशासन के लिए वकालत करते अाए दाहाल अध्यापन करते अा रहे थे ।

यह भी पढें   पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

रामेछाप के साँघुटार में उनका जन्म हुअा था । नेपाल के लिए  रोयल नर्वेजियन राजदूतावास में सुशासन सलाहकार, नेपाल के लिए फिनल्याण्ड दूतावास में कार्यक्रम संयोजक, सेभ द चिल्ड्रेन में कार्यक्रम निर्देशक अाैर नेपाल रेडक्रस में कार्यक्रम संयोजक के रुप में अापने काम किया था ।

रात साेए हुए अवस्था में उनके निधन की जानकारी पारिवारिक स्राेत ने दी । उनके नाक से रक्त निकला था इसलिए हार्ट अटेक की संभावना बताई जा रही है । मेडिकल जाँच के पश्चात उनका शव नेपाल लाया जाएगा ।

यह भी पढें   बीएलए का चीन को डर, अपने नागरिकों एवं इंजीनियरों को वापस बुलाया

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: