सरकार विकास की राह में तेजी से बढ रही है : प्रम अाेली
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि सरकार जनता के विश्वास काे टूटने नही देगी। स्वयं अायाेजित शुभकामना कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उक्त बातें कही ।
चुनाव के समय पार्टी ज्येष्ठ नागरिक भत्ता बढाने की प्रतिबद्धता करने के बाद भी पहले की सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्पत्ति के दुरुपयाेग के कारण नही बढा सकने की बात प्रधानमंत्री ने कही ।
प्रधानमन्त्री ओली ने कहा कि सरकार देश विकास के काम में द्रुत गति सेअागे बढ रही है । उन्हाेंने कहा कि दाे वर्ष में काठमान्डाै का धूल साफ हाे जाएगा ।