Sun. Oct 13th, 2024

हट सकते हैं फेसबुक के चेयरमैन के पद से मार्कजूकर



 

सैन फ्रांसिस्को, रायटर। मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक के चेयरमैन पद से हटाने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को कंपनी के चार और शेयरहोल्डर इस प्रस्ताव के समर्थन में आ गए। हेज फंड ट्रिलियम असेट मैनेजमेंट ने जून में प्रपोजल रखा था। अब इलिनॉयस, रोहडे आइलैंड और पैंसिल्वेनिया के स्टेट फंडों के साथ ही न्यूयॉर्क सिटी पेंशन फंड भी इस प्रस्ताव के समर्थन में आ गए हैं।

शेयरधारकों का कहना है कि कैंब्रिज एनालिटिका डाटा विवाद से कई बडे़ मामलों से निपटने में जुकरबर्ग नाकाम रहे। अगले साल मई में फेसबुक के शेयरधारकों की सालाना बैठक होगी। इस बैटक में जुकरबर्ग को हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।

शेयरधारकों का कहना है कि समाज और अर्थव्यवस्था में फेसबुक का अहम रोल है। इसलिए कंपनी की जिम्मेदारियों में पारदर्शिता होनी चाहिए। फेसबुक बोर्ड का चेयरमैन स्वतंत्र होना चाहिए। न्यूयॉर्क सिटी पेंशन फंड के पास फेसबुक के 45 लाख शेयर हैं।

पैंसिल्वेनिया ट्रेजरी के पास 38,737 और ट्रिलियम असेट मैनेजमेंट के पास 53,000 शेयर हैं। अप्रैल में कंपनी की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जुकरबर्ग के पास करीब 60 फीसदी वोटिंग अधिकार हैं।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 13 अक्टुबर 2024 रविवार शुभसंवत् 2081

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: