नवलपरासी बस दुर्घटना में पाँच की माैत ५१ घायल
पूर्व पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत नवलपरासी के मध्यविन्दु नगरपालिका–११ अरुणखोला में बस दुर्घटना हाेने से पाँच की मृत्यु हुई है अाैर ५१ घायल हाे गए हैं ।
इटहरी से भैरहवा के लिए खुली लु१ख ८४ ५४ नं की बस आज सुबह ५ बजे समय अनियन्त्रित हाेकर सडक से करीब ३५ मीटर नीचे गिर गई जिसके कारण बस में सवार पाँच की माैत हाे गई है अाैर ५१ घायल हाे गए हैं । मृतकाें की अभी पहचान नही हाे पाई है । घायलाें का उपचार भरतपुर अाैर स्थानीय अस्पताल में हाे रहा है ।