Sun. Oct 13th, 2024

नवलपरासी-



 

पूर्व पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत नवलपरासी के मध्यविन्दु नगरपालिका–११ अरुणखोला में बस दुर्घटना हाेने से पाँच की मृत्यु हुई है अाैर ५१ घायल हाे गए हैं ।

इटहरी से भैरहवा के लिए खुली  लु१ख ८४ ५४ नं  की बस आज सुबह ५ बजे समय अनियन्त्रित हाेकर सडक से करीब ३५ मीटर नीचे गिर गई जिसके कारण बस में सवार पाँच की माैत हाे गई है अाैर ५१ घायल हाे गए हैं ।  मृतकाें की अभी पहचान नही हाे पाई है । घायलाें का उपचार भरतपुर अाैर स्थानीय अस्पताल में हाे रहा है ।

 



यह भी पढें   आज भी टीका जमरा लगाये जाएंगे

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: