एक दिन के लिए भारत जा रहे हैं प्रचण्ड
काठमांडू, २५ अक्टूबर । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल एक दिन के लिए कल शुक्रबार भारत जा रहे हैं । सुबह भारत जाकर अध्यक्ष प्रचण्ड उसी दिन शाम में ही नेपाल वापस होनेवाले हैं । स्मरणीय है, इससे पहले भाद्र अन्तिम हफ्ता (भाद्र २१) वह चार दिनों की भारत भ्रमण में गए थे ।
प्रचण्ड निकट स्रोत का कहना है कि भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी की सम्झना में ‘इण्डिया फाउन्डेसन’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए प्रचण्ड भारत जा रहे हैं । शुक्रबार से शुरु उक्त कार्यक्रम ३ दिनों तक जारी रहेगा । फाउण्डेशन सत्तारुढ दल बीजेपी निकट संस्था माना जाता है । कार्यक्रम में भरात के वित्त मन्त्री अरुण जेट्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ आदि सहभागी हो रहे हैं ।