मुअावजा नही मिलने पर काठमान्डाै तराई फास्ट ट्रैक निर्माण कार्य बाधित करने की चेतावनी
काठमाडौं – काठमाडौं–तराई जोड्ने वाले द्रुत मार्ग (फास्ट ट्र्याक) निर्माण के क्रम में अधिग्रहण किए गए जमीन का उचित मुआब्जा नही मिलने के कारण ललितपुर के खोकना अाैर बुङमती के बासिन्दा ने काम में अवरोध उत्पन्न करने की चेतावनी दी है।
प्रतिनिधिसभा की राज्य व्यवस्था समिति की बैठक में सोमबार खोकना अाैर बुङमती के स्थानीय बासिन्दा ने फास्ट ट्र्याक निर्माण सहमति विपरीत हाेने की बात कह कर निर्माण कार्य तत्काल रोकने की माँग की है।
ललितपुर महानगरपालिका–२१ के वडा अध्यक्ष रवीन्द्र महर्जन ने खोकना के स्थानीय जनप्रतिनिधि की आवाज न सुन कर सरकार ने एका अधिकार प्रयोग करने का अाराेप लगाया है ।