Sat. Sep 7th, 2024

नेपाल–भारत संबंध में आज भी आशंका व्याप्त हैः प्रस्तावित राजदूत आचार्य

काठमांडू, ९ दिसम्बर । नेपाल सरकार द्वारा भारत के लिए प्रस्तावित राजदूत निलम्बर आचार्य को मानना है कि आज भी नेपाल–भारत संबंध में आशंका कायम ही है । आइतबार संसदीय सुनुवाई समिति में जवाफ देते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । नेपाल–भारत प्रबुद्ध समूह के लिए सदस्य भी रहे आचार्य ने कहा कि नेपाल–भारत के बोर्डर में सीमा तो खुला है, लेकिन मन खुला नहीं है । उन्होंने कहा कि दोनों देश कें बीच संबंध में सुधार चाहते हैं तो दोनों देश के बीच रहे आशंका को सबसे पहले हटाना आवश्यक है ।
आचार्य को मानना है कि राजनीतिक वृत्त में नेपाल–भारत के बीच आज भी आशंका व्याप्त है, दोनाें देश एक–दूसरों की भावना को सम्बोधन करने में असफल हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि दोनों देश अपनी पड़ोसी को नहीं बदल सकते हैं, लेकिन व्याप्त मनोवृत्ति में बदलाव लाया जा सकता है । समिति में रहे सांसदों ने प्रश्न किया कि वह क्यों राजदूत बनना चाहते हैं ? इस प्रश्न के जवाफ में आचार्य ने कहा कि भारत के लिए एक अनुभवी और राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए व्यक्ति राजदूत होना ठीक है । उन्होंने कहा– ‘नेपाल–भारत संबंध चुनौतिपूर्ण है, इस गम्भीरता को मैं समझता हूं । मै कुछ कर सकता हूं, यही समझकर मैंने राजदूत होने का निर्णय लिया ।’ आचार्य को मानना है कि नेपाल–भारत बीच आपसी सार्वभौमसत्ता की सम्मान करना ही सबसे बड़ी चुनौती है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: