फोरम केन्द्रीय कार्य समिति बैठक सम्पन्न, वैशाख २८–३० गते महाधिवेशन
काठमांडू, १० दिसम्बर । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल की केन्द्रीय कार्यसमिति बैठक आइतबार सम्पन्न हुआ है । पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक ने वि.सं. २०७६ वैशाख २८, २९ और ३० गते पार्टी महाधिवेशन करने का निर्णय किया है । बैठक के वाद जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रदेश और स्थानीय तह की अधिवेशन सम्पन्न करने के लिए भी पार्टी ने जिला और कमिटी को निर्देशन दिया है ।
महाधिवेशन तयारी के संबंध में सदस्यता नवीकरण का तिथि वि.सं. २०७५ माघ २५ गते के लिए निर्धारण किया गया है । इसीतरह तदर्थ समिति पौष १५ के भीतर, प्रदेशसभा, प्रतिनिधिसभा और जिला समन्वय समिति का गठन चैत्र ५ गते के भीतर, प्रदेश अधिवेशन चैत्र २० गते के भीतर, क्रियाशील सदस्यता नवीकरण फाल्गुन १० गते भीतर सम्पन्न करने के लिए भी पार्टी ने आग्रह किया है ।
फोरम नेपाल के अनुसार पार्टी की नीति, कार्यक्रम, वर्तमान राजनीतिक पृष्ठभूमि में पार्टी की भूमिका आदि विषयों में पार्टी की ओर से प्रशिक्षण भी संचालन किया जाएगा । उक्त प्रशिक्षण प्रदेश समिति की आयोजन और व्यस्थापन में की जाएगी ।