Fri. Mar 29th, 2024

विवाह पंचमी महोत्सवः २ दिनों के लिए विद्यालय बन्द, घरघर में दीपावली

जनकपुरधाम, १० दिसम्बर । विवाह पंचमी (राम–जानकी विवाह महोत्सव) को भव्य रुप में सम्पन्न करने के लिए जनकपुर उप–महानगरपालिका ने नगरबासी से आग्रह किया है । एक विज्ञप्ति जारी करते हुए उमहानगरपालिका ने कहा है कि मार्गशीर्ष २५ और २६ गते महानगरपालिका के भीतर रहे सम्पूर्ण विद्यालय में छुट्टी दी जाएगी । इतना ही नहीं उल्लेखि दो दिन दीपावली करने के लिए भी उपमहानगरपालिका ने आग्रह किया है । उपमहानगरपालिका की ओर से उपसचिव मेहीलाल यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति में महानगरपालिका अन्दर रहे समुदायिक तथा संस्थागत विद्यालयों से आग्रह किया गया है– ‘आगन्तक तथा सेवाकर्मियों को आवश्यकता अनुसार भवन तथा भवन परिसर उपलब्ध कराते हुए सहयोग किया जाए ।’
स्मरणीय है, जनकपुर में पौराणिककाल से ही हर साल विवाह पंचमी के अवसर पर राम–जानकी विवाह महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाता है । इस साल बारात लेकर भारत उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जनकपुर आ रहे हैं । इसीलिए भी यह महोत्सव विशेष होने जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: