मन्त्री विजय यादव ने सचिव झा को लगाया तमचा ! मन्त्री के ही आदेश में गिरफ्तार हो गए सचिव
जनकपुरधाम, १३ जनवरी । प्रदेश नं. २ स्थित आर्थिक मामिला तथा योजना मन्त्री विजय यादव ने अपने ही सचिव विद्यानाथ झा को तमचा मारे हैं । मन्त्री यादव ने सचिव झा को अपने ही कार्यकक्ष में बुलाकर इसतरह का हरकत किए हैं । समाचार स्रोत का कहना है कि मन्त्री एक एनजीओ के लिए कुछ योजना देना चाहते थे, जिसको सचिव झा ने इन्कार किया । यही कारण उन्होंने सचिव झा के ऊपर आक्रमण किया है ।
कहा जाता है कि जिस वक्त मन्त्री यादव ने सचिव के ऊपर हाथापाई किया, उस वक्त सभामुख सरोजकुमार यादव भी वही थे । मन्त्री की पिटाई के कारण सचिव झा का मुहार फूल गया है । पिटाई के बाद मन्त्री यादव के ही निर्देशन में सचिव झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सचिव झा ने अपने ऊपर हुए अत्याचार को स्वीकार किया है, लेकिन मन्त्री यादव ने अस्वीकार किया है ।