Sat. Nov 9th, 2024

मन्त्री विजय यादव ने सचिव झा को लगाया तमचा ! मन्त्री के ही आदेश में गिरफ्तार हो गए सचिव

 



मन्त्री यादव के निर्देशन में सचिव झा को गिरफ्तार करते हुए नेपाल पुलिस ।
मन्त्री विजय यादव

 

जनकपुरधाम, १३ जनवरी । प्रदेश नं. २ स्थित आर्थिक मामिला तथा योजना मन्त्री विजय यादव ने अपने ही सचिव विद्यानाथ झा को तमचा मारे हैं । मन्त्री यादव ने सचिव झा को अपने ही कार्यकक्ष में बुलाकर इसतरह का हरकत किए हैं । समाचार स्रोत का कहना है कि मन्त्री एक एनजीओ के लिए कुछ योजना देना चाहते थे, जिसको सचिव झा ने इन्कार किया । यही कारण उन्होंने सचिव झा के ऊपर आक्रमण किया है ।
कहा जाता है कि जिस वक्त मन्त्री यादव ने सचिव के ऊपर हाथापाई किया, उस वक्त सभामुख सरोजकुमार यादव भी वही थे । मन्त्री की पिटाई के कारण सचिव झा का मुहार फूल गया है । पिटाई के बाद मन्त्री यादव के ही निर्देशन में सचिव झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सचिव झा ने अपने ऊपर हुए अत्याचार को स्वीकार किया है, लेकिन मन्त्री यादव ने अस्वीकार किया है ।

 

मन्त्री यादव को कहना है कि सचिव ने कार्यकक्ष में दुव्र्यहार किया है ।
पत्रकारों के समक्ष रोते हुए सचिव झा ने कहा कि मन्त्री यादव अपने निकट एनजीओं को बजट और योजना देना चाहते हैं, इसीलिए उनके ऊपर हाथापाई हुई है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: