अगर सांसद रेशम चाैधरी काे अदालत उम्रकैद की सजा देती है ताे पुष्पकमल दाहाल,केपी ओली, गिरिजाप्रसाद कोइराला काे क्याें नहीं : राजेन्द्र महताे
राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल ने पार्टी के सांसद रेशमलाल चौंधरी काे मिली जन्मकैद की सजा मान्य नही हाेने की बात कही है । राष्ट्रीय जनता पार्टी, नेपाल के नेता राजेन्द्र महतो ने जनता के प्रतिनिधि काे जन्मकैद की सजा के फैसला काे मान्य नही हाेने की चेतावनी दी है ।
पार्टी के सांसद चौंधरी काे उम्रकैद की सजा के फैसला काे अन्याय के उपर भी अन्याय की टिप्पणी करते हुए कहा कि इसके विराेध मे देशव्यापि आन्दाेलन किया जाएगा । उन्हाेंने कहा कि जनता के प्रतिनिधि काे अगर ये सजा मिली ताे ‘थारु, जनजाति, मधेशी मिलकर देश में राष्ट्रिय विद्रोह शुरु हाेने का दावा ’ नेता महतो ने किया है ।
नेता महतो ने कहा कि पार्टी के सांसद चौंधरी आन्दोलनकारी हाेने पर अगर उम्रकैद मिल सकती है ताे पुष्पकमल दाहाल,केपी ओली, गिरिजाप्रसाद कोइराला काे अदालत क्याें नही सजा सुना रही है ।