विप्लव समूह को प्रतिबन्ध नहीं वार्ता करके मूलधार में लाना होगा : बालकृष्ण खांड
काठमांडू– प्रमुख प्रतिपक्ष दल नेपाली काँग्रेस का नेता बालकृष्ण खांड ने कहा नेत्रविक्रम चन्द ‘विप्लव’ नेतृत्व के नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी को वार्ता के माध्यम से राष्ट्रिय राजनीति के मूलधार में लाना चाहिये । प्रमुख प्रतिपक्ष दल नेपाली काँग्रेस का नेता बालकृष्ण खाँड ने स्पष्ट करते हुये कहा कि चन्द नेतृत्व के नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी को प्रतिबन्ध न लगाकर वाताृ और संवाद के माध्यम से संवैधानिक प्रक्रिया और राष्ट्रीय राजनीति के मूलधार में लाना उपयुक्त होगा ।
संघीय संसद भवन में संचारकर्मियों के जिज्ञासा का जबाब देते हुये केपी ओली ने कहा था कि हिंसात्मक समूहों के साथ सरकार कदापि वार्ता नहीं करेगी । परन्तु प्रमुख विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के नेता खांड के अनुसार देश में अमन चयन के लिये विपल्व नेतृत्व नेकपा को भी राजनीतिक मूलधार में लाना आवश्यक है ।
नेपाली काँग्रेस का प्रतिनिधिसभा का प्रमुख सचेतक नेता खाँड सरकार से आग्रह करते हुये कहा कि चन्द नेतृत्व का नेकपा को उत्तेजित करने वाला किसी भी प्रकार का गतिविधि नहीं होना चाहिये
