Fri. Mar 29th, 2024

विप्लव को गिरफ्तार कर जन्मकैद में रखने की तैयारी !



काठमांडू, २३ मार्च । प्रतिबंधित नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के महासचिव नेत्रविक्रम चन्द विप्लव को जन्मकैद में भी रखा जा सकता है । अगर उनको गिरफ्तार किया जाता है तो कानुनतः उनको जन्मकैद में रखा जा सकता है, उनको गिरफ्तार करने के लिउ नेपाल पुलिस ने अपने मातहत सर्कुलर भी जारी किया है । गत फाल्गुन २८ गते सरकार ने नेकपा के ऊपर प्रतिबन्ध लगाते हुए फैसला की है कि उनके द्वारा संचालित सभी गतिविधि में फौजदारी कानुन आकर्षित हो सकती है ।
सरकार की यही निर्णय के अनुसार विप्लव को आजीन जन्मकैद हो सकता है । प्रहरी स्रोत कहता है– ‘सरकार ने विप्लव समूह द्वारा संचालित गतिविधि को विध्वांसात्मक और आपराधिक घोषणा की है, प्रचलित संगठित अपराध ऐन २०७० और फैजदारी अपराध (संहिता) ऐन २०७४ अनुसार कारवाही आगे बढ़ाई गई है । देशभर की युनिट में भी उसी अनुसार सर्कुलर जारी की गई है ।’ यह समाचार आज प्रकाशित नागिरक दैनिक में है ।



About Author

यह भी पढें   संघ पर जंग क्यों ? : अजय कुमार झा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: