राष्ट्रपति को प्रधानमन्त्री वर्खास्त करने का अधिकार नही- विमलेन्द्र नीधी
नेपाली कांग्रेस के नेता विमलेन्द्र नीधी ने इस अफवाह को गलत बताया कि राष्ट्रपति व्दारा प्रधानमन्त्री को बर्खास्त करके नया प्रधानमन्त्री को नियुक्त होने बाले हैं ।नीधी ने कहा कि ऐसा कोई अधिकार रष्ट्रपति के पास नही है जिसके तहत वे प्रधनमन्त्री को बर्खास्त कर सकते हैं और ना ही वे नयाँ प्रधानमन्त्री को नियुक्त कर सकते हैं । हलाकि उन्होंने वर्तमान संवैधानिक सकंट को हटाने के लिये एक मात्र उपाय संविधानसभा को कुछ समय के लिय ही पुनर्जीवित करने पर जोर दिया । उनके अनुसार संविधान संसोधन किये वेगैर ताजा निर्वाचन संभव नही है। नीधी ने कहा कि राजनैतिक दलों के पास सहमति के सिवा और कोइ रास्ता नही है जिससे की संविधान संसोधन करके नयाँ निर्वाचन कराया जाय । और इसकेलिये प्रधानमन्त्री बाबुराम भट्टराई का स्तिफा पहला सर्त है ।