प्रदेश नंं २ में अनियमितता, प्रदेशसभा भवन मर्मत तथा फर्निचर खरीद में भ्रष्टाचार !
जनकपुरधाम, २३ मई । प्रदेश नं. २ सरकार के लिए आवश्यक प्रदेशसभा तथा मन्त्रालय भवन मर्मत तथा फर्निचर खरीद प्रक्रिया में अनियमितता पाई गई है । उपसभामुख उपमा देव के संयोजकत्व में गठित संसदीय अनुगमन विशेष समिति द्वारा बुधबार सार्वजनिक तथा प्रदेशसभा में पेश प्रतिवेदन में उल्लेख है कि भवन निर्माण तथा फर्निचन खरीद आदि शीर्षकों में भ्रष्टाचार की गई है ।
प्रदेशसभा चुनाव के बाद तत्कालीन सरकार ने मन्त्रालय तथा प्रदेशसभा के लिए तय भवन को मर्मत करने के लिए और आवश्यक फर्निचर खरीद के लिए तत्कालीन सहरी विकास तथा भवन निर्माण डिभिजन कार्यालय धनुषा मार्फत कूल ७ करोड दिया था । समिति द्वारा की गई स्थलगत अध्ययन से पता चला है कि गुणस्तरहीन सामान की प्रयोग और वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य की बील बनाकर भ्रष्टाचार की गई है । यहां तक की गई शीर्षक ऐसी है, जिस में कुछ भी काम नहीं की गई है ।
उपसभामुख देव की संयोजकत्व में गठित संसदीय अनुगमन विशेष समिति में शत्रुधन महतो, बच्चा राउत, अहिर यादव, शिवचन्द्र चौधरी, रंजीत कुमार यादव, रामकुमार यादव, सावित्री देवी साह सदस्य के रुप में थे । अनुगमन अवधि में समिति ने कूल ३१ बैठक आयोजन किया था ।