Fri. Mar 29th, 2024

प्रतिनिधिसभा से पारित विधेयक राष्ट्रपति द्वारा पहलीबार पुनः प्रतिनिधिसभा में वापस

काठमांडू, २३ मई । प्रतिनिधिसभा से पारित एक विधेयक राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने पुनः प्रतिनिधिसभा मे ही वापस की है, जो पहली बार हो रही है । संसद् से पातिर विधेयक इससे पहले कभी भी राष्ट्रपति ने संसद् में वापस नहीं की थी । राहदानी संशोधन विधेयक को उन्होंने पुनर्विचार करने के लिए पुनः प्रतिनिधिसभा में ही वापस की है ।
प्रतिनिधिसभा से पारित राहदानी संशोधन संबंधी विधेयक राष्ट्रीयसभा में था, लेकिन ६० दिन तक राष्ट्रीयसभा ने उक्त विधेयक के ऊपर कुछ भी निर्णय नहीं किया । इसीलिए कानूनी प्रावधान के अनुसार ही उसको प्रमिाणित करने लिए सिफारिश करते हुए प्रतिनिधिसभा ने राष्ट्रपति समक्ष पेश किया था । राष्ट्रपति को कहना है कि विधेयक दोनों सदन से पारित होना चाहिए, सिर्फ प्रतिनिधिसभा से पारित होने के कारण उसको वापस की गई है । यह समाचार आज प्रकाशित अन्नपूर्ण पोष्ट में है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: