जनकपुर से भारतीय चाेर हिरासत में
जनकपुर २३ मई
जनकपुर से प्रहरी ने आधा दर्जन से भी अधिक भारतीय चाेराें काे पकडा गए हैं । बीती रात जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका वडा नम्बर ८ से प्रहरी द्वारा गोली प्रहार के साथ चाेराें काे पकडा है।
हिरासत में लिए गए सभी चाेर भारत बिहार प्रान्त स्थित समस्तीपुर के रहने वाले हैं।
जनकपुरधाम–८ स्थित विहारकुन्ड में डकेती के खयाल से आए इनमें से एक पुलिस की गाेली से घायल हाे गउा है ।
अभियुक्त के पास से पिस्तोल १ थान, कटुवा पेस्तोल १ थान और ६ राउन्ड गोली बरामद हाेने की जानकारी प्रहरी ने दी है।