हरेराम यादव को न्याय दिलाने निकले जनमत पार्टी के युवा, काठमाडौ में शान्तिपूर्ण प्रदर्शन
मनोज बनैता, सिरहा, २९ मई ।
काठमाडौं मे पहाडी मूल के यूवाओं के एक समूह ने हरिराम यादव उपर जानलेवा हमला करने पर जनमत पार्टी द्वारा कडा बिरोध किया गया है । यादव को न्याय दिलाने काठमाडौं स्थित माईतीघर मण्डला मे प्रदर्शन किया गया है। डा. सिके राउत नेतृत्व के जनमत पार्टीके विद्यार्थी संगठन विद्यार्थी जनमत संघ तथा युवा जनमत संघने माईतीघर मण्डलामे विभिन्न नारासहित यादव को न्याय दिलाने के लिए खवरदारी सभा आयोजन किया गया है । काठमाडौं स्थित बसुन्धारा मे दुकान खोलकर बैठे महोत्तरी गाउँपालिका–१ पर्साके अन्दाजी २८ वर्षीय हरिराम यादव उपर हाल ही मे जानलेवा हमला हुवा था । कार्यवाही के लिए जब पुलिस ने कुछ एक्सन नही लिया तब आकर जनमत पार्टी सम्बद्ध युवा एक्सन मे आने की बात लाहान के एक जनमत पार्टी के नेता सुदिप कुश्वाहा ने बताया है । दोषी पर कडा कार्यवाही के लिए अवाज उठाते हुवे माईतीघर मण्डला मे प्रदर्शन होने की बात कुश्वाहा ने बताया है । युवा नेता पोसन यादव के अनुसार रंगभेद आक्रमण अन्त कर, मानव अधिकार कायम कर, दोषी उपर कारवाही कर, मधेशी उपर रंगभेद आक्रमण अन्त कर, अब मधेशी विभेद नही सहेगा , हरिराम यादव को न्याय दे लगायत के नारा से गूंजा माईतीघर मन्डला । बीते शुक्रवार रात करीब ८:४५ बजे दुकान बन्द कर डेरा जाने के क्रम मे यादव उपर जानलेवा हमला हुवा था । रड प्रहार से यादव के सिर मे गहरी चोट लगी थी । घायल यादव के सिर मे कुल ७ टांके लगाए गए हैं । लेकिन पुलिस द्वारा दोषी उपर अभी तक कोई शिकन्जा ना कसना दाल मे कुछ काला होनेका आशंका बिद्यार्थी जनमत संघ के सदस्य पोषण यादव का है । यादव ने कहा कि हरिराम यादवके न्यायके लिए काठमाडौंस्थित मधेशी आयोगमे भी ज्ञापनपत्र दिया गया है ।