प्रदेश २ सरकार ने किया लोकसेवा आयोग तैयारी कक्षा संचालन
२६ जून, जनकपुर–प्रदेश नम्बर २ का मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने बेटी बचाउ, बेटी पढाउ अभियान अन्तर्गत छात्राओं के लिये लोक सेवा आयोग का तयारी कक्षा संचालन का उद्घाटन किया है ।
बुधवार जनकपुर में एक निजी क्याम्पस में आयोजित कार्यक्रम वीच लोकसेवा आयोग तयारी कक्षा संचालन का उद्घाटन किये हैं ।
उन्होंने बताया कि छात्राओं को भी सरकारी सेवा में प्रवेश करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने यह कार्य किया है । ताकि लडकियां भी लोकसेवा में नाम निकालकर प्रतिष्पर्धी तथा उसका भी भविष्य उज्वल हो ।
मुख्यमन्त्री राउत ने बताया कि समानता और समतामूलक समाज निर्माण के लिये लडकियों को भी अवसर देने की आवश्यक्ता है । उन्होंने यह भी बताया कि महिला और पुरुष के बीच विभेद वाला समाज कभी आगे नहीं बढ सकता है, विकास नहीं हो सकता है इसलिये प्रदेश सरकार विकास के लिये बेटियों को भ िउच्च शिक्षा में समान अवसर देने की नीति लेकर आगे बढ रही है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश दो का शिक्षा, स्वास्थ्य, गरिबी, भौतिक पूर्वाधार सभी क्षेत्र में पीछे रहने का कारण है महिला और पुरुष के बीच विभेद ।
इस लोकसेवा आयोग की तैयारी कक्षा में १ सौ से ज्यादा छात्राओं को सहभागी किया जायेगा । इसमें १२ कक्षा पास छात्रायें सहभागी हो सकती हैं ।