Fri. Mar 29th, 2024

बाढ का प्रकोप देश अस्तव्यस्त

काठमाडौँ ।



मौन सून सक्रिय होने के साथ ही निरन्तर वर्षा के कारण देश के विभिन्न नदियों में बाढ का उफान जारी है लगातार पानी का स्तर बढ रहा है । जनजीवन अस्तवयस्त हो चुका है ।

बाढ पूर्वानुमान महाशाखा के अनुसार कमल नदी, बागमती नदी और सप्तकोशी नदी में जलसतह खतरा से उपर बह रहा है ।

महाशाखा के अनुसार सप्तकोशी नदी चतारा में शनिबार सुब्ह् ६ बजे जलसतह सतर्कता तह पार कर चुका है । जल का सतह बढने का क्रम जारी है । इसलिए सतर्कता अपनाने के लिए कहा जा रहा है ।

धनुषा तिरिुया बाढ केन्द्र में कमला नदी का जलसतह खतरा तह से ज्यादा पहुँच चुका है ।

कमला नदी भी उच्च खतरा की स्थिति में है । इधर, बागमती नदी मे भी पानी का स्तर खतरे के निशान से ज्यादा बह रहा है ।



About Author

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 25 मार्च 2024 सोमवार शुभसंवत् 2080
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: