Thu. Mar 28th, 2024

नेपाल–भारत संयुक्त आयोग की पाँचवी बैठक सम्पन्न

काठमाडौं-



नेपाल–भारत संयुक्त आयोग की पाँचवी बैठक द्विपक्षीय साझेदारी और सहकार्य के विविधि कार्यविवरण अर्थात् ‘मिनेट्स्’में हस्ताक्षर के साथ सम्पन्न हुआ ।

 

बैठक के सहअध्यक्षद्वय परराष्ट्रमन्त्री प्रदीपकुमार ज्ञवाली और भारतीय समकक्षी सुब्रमण्यम जयशङ्कर बैठक के क्रम में हुए  द्विपक्षीय सहमति के लिखित व्यहोरा में हस्ताक्षर के साथ संयुक्त आयोग की पाँचवी बैठक सम्पन्न हुई ।

मिनेट्स्में हस्ताक्षर के बाद सङ्क्षिप्त मन्तव्य व्यक्त करते हुए मन्त्री ज्ञवाली नेपाल के सबसे अच्छे और नजदीकी पडाेस के रुप में भारत की सराहना करते हुए बैठक काे फलदायी बताया ।  उद्दहाेंने कहा कि नेपाल भारत के साथ सहकार्य करने का इच्छुक है जिससे दाेनाें देहाें की जनता के हित में काम हाे सके । तथा आयाेग की बैठक भी नियमित रुप से हाेने पर जाेर दिया ।

विदेशमन्त्री जयशङ्कर ने बैठक के बाद हस्ताक्षर हुए कार्यविवरण द्वारा भारत–नेपाल सम्बन्ध का मार्गचित्र तैयार हाेने की बात कही और दाेनाें देशाें के सम्बन्ध काे और भी घनिष्ठ हाेने की उम्मीद जताई ।



About Author

यह भी पढें   संवैधानिक परिषद् की बैठक स्थगित, बैठक चैत १८ गते
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: