Fri. Mar 29th, 2024

वैदेशिक रोजगारी में जानेवालों के लिए बैंक खाता अनिवार्य !

काठमांडू, ३ सितम्बर । वैदेशिक रोजगारी में जानेवालों के लिए अब उपरान्त बैंक खाता अनिवार्य की गई है । कल सोमबार से ही यह व्यवस्था लागू की गई है । अब वैदेशिक रोजगारी में जानेवाले को श्रम स्वीकृति लेते वक्त अनिवार्य रुप में बैंक खाता नं. पेश करना पड़ेगा । कहा गया है कि रेमिट्यान्स, सेवा शुल्क, ठगी नियन्त्रण और अन्य आर्थिक कारोबार को सहज बनाने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है ।
यहां तक कि वैदेशिक रोजगारी में जानेवाले ही नहीं, उसके हकवाले को भी बैंंक खाता अनिवार्य है । इसके लिउ वैदेशिक रोजगार विभाग ने सूचना भी प्रकाशित किया है । विभाग के अनुसार राष्ट्र बैंक से स्वीकृति प्राप्त विकास बैंक तथा वाणिज्य बैंक की किसी भी शाखा में खाता खोल सकते हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: