Thu. Mar 28th, 2024

सांस्कृतिक कार्यक्रम रात तक झूमे लोग , कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

माला मिश्रा बिराटनगर  बिराटनगर के महेंद्र मोरंग क्याम्पस में अप्पन  बिराटगढ़ परोपकार समाज के बैनर तले आठवा जितिया महोत्सव समारोह पूर्वक बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया । कार्यक्रम का अध्यक्षता मैथिल अभियानी बन्दना चौधरी ने की । इस मौके पर  मुख्य अतिथि के रूप में बिराटनगर का मेयर भीम पराजुली , उप मेयर इंद्रा कार्की , मोरंग व्यपार संघ का अध्यक्ष प्रकाश मुंडरा, नेपाली कांग्रेश का युवा नेता राजेश गुप्ता , ताराचन्द्र खेतान ,भगवान झा , सूची चौधरी , तेजलाल कर्ण, डॉ एसएन झा, पूनम सिंह , डॉ सुरेन्द नारायण मिश्र,  मनोज मिश्र ,ललन झा ,रंजू झा सहित अन्य अतिथि  मंचासीन थे ।स्वागत मंतब्य राजेश झा ने दिया । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर माला मिश्रा , प्रीति झा सहित महिला टीम ने स्वागत गीत गाया । आयोजक समाज की अध्यक्ष बसुंधरा झा के नेतृत्व में आजोजित कार्यक्रम में
मंच संचालन मैथिली अभियानी प्रवीण नारायण चौधरी , माला मिश्रा , राजेश प्रेमी ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में गायक बिरेन्द्र झा , कैलाश झा , भागवत मंडल,  निशा पौद्दार ,भगवान झा ने मनमोहक प्रस्तुति दिया । इस मौके पर विराट कला क्रेंद्र, भानु कला क्रेंद्र के समीक्षा कार्की , मनोज राजवंशी , फिल्म कलाकार बिजय कामत ने अपना प्रस्तुति दिया ।मिथिला  का बाल कलाकार झिझिया , सामा चकेवा का नृत्य प्रस्तुत किया । इस मौके पर कलश यात्रा भी निकाला गया जो नगर परिक्रमा कर कार्यक्रम स्थल पहुचा । कार्यक्रम में बिराटनगर तथा आसपास  के इलाका से भी सैकड़ो लोग पहुचे थे जो रात तक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम को भब्य और सभ्य रूप से बनाने में आयोजक समाज के समस्त कार्यकर्ता सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: